संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के धकजरी भरौली गांव वार्ड 13 में रंगदारी नहीं देने पर दबंग युवकों ने वार्ड सदस्य को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी वार्ड सदस्य को आनन फानन में परिवारवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया है।
जख्मी वार्ड सदस्य की पहचान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के धकजरी भरौली गांव वार्ड 13 निवासी अरविंद कुमार सिंह का 36 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में हुई है।
इस मामले में जख्मी वार्ड सदस्य गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गांव में ही पोखर में छठ घाट का सीधी निर्माण करवा रहे थे गांव के ही रतन सिंह और गुलिया सिंह मुझसे रंगबाजी का 1 लाख रुपया मांग किया। जब उसे रंगदारी नहीं दिया तो मनोज सिंह और बृजेश सिंह उर्फ बबलू के कहने पर रतन सिंह और गुलिया सिंह ने मुझे चाकू मारकर जख्मी कर दिया। चाकू लगने से मैं जख्मी हो गया। सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती हैं। जहां मेरा इलाज चल रहा है।
Anu gupta