NGTV NEWS । NEWS DESK । फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से अक्षय कुमार ने शानदार वापसी की है। पिछले काफी समय से उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, लेकिन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उनके किस्मत के सितारे एक बार फिर से बदल दिए हैं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। दर्शकों को उनका काम भी काफी पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं कि ‘स्काई फोर्स’ का बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है।
कहानी दमदार, अभिनय असरदार
‘स्काई फोर्स’ की कहानी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। फिल्म ने अक्षय और वीर के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं। सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाने का पूरा प्रयास किया है। फिल्म में दर्शकों को एक्शन से साथ इमोशन का भी पूरा डोज दिया गया है, जिसकी वजह से इसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं
तीन दिन में फिल्म ने मचाया धमाल
फिल्म की कमाई की बात करें तो तीन दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। शुक्रवार को फिल्म ने 15.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 71.9 फीसदी का उछाल नजर आया। शनिवार को इसने 26.3 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने और भी तगड़ा उछाल लेते हुए 31.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताहांत में फिल्म की कुल कमाई 73.2 करोड़ रुपये रही, जो अक्षय की पिछली पांच फिल्मों की तुलना में सबसे ज्यादा है
अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों में शीर्ष पर ‘स्काई फोर्स’
फिल्म कुल कमाई (रुपये में)
स्काई फोर्स 73.2 करोड़*
बड़े मियां छोटे मियां 59.17 करोड़
खेल खेल में 40.36 करोड़
मिशन रानीगंज 33.74 करोड़
सरफिरा 22.13 करोड़
चार दिनों में इतनी हुई कमाई
स्काई फोर्स के चौथे दिन की कमाई की बात करें तो कामकाज वाला दिन होने के बाद भी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट नजर आई। सोमवार को फिल्म ने छह करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 79.45 करोड़ रुपये हो गया है।
Anu gupta