Prayagraj Airport पर पहली बार टूटा सबसे ज्यादा विमान और यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड

Share on Social Media

02_02_2025-prayagraj_airport_23877361.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का यशगान महाकुंभ में हो रहा है और कीर्तिमानों की जननी बन गया है महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट। नित नए कीर्तिमानों से एयरपोर्ट कर्मी और प्रयागराज उत्साहित हैं। 28 जनवरी को 62 विमानों के अपने ही कीर्तिमान को ध्वस्त कर एयरपोर्ट ने एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया।

एक फरवरी को 32 विमान आए और रवाना हुए

अब एक दिन में सर्वाधिक विमानों के संचालन और सर्वाधिक यात्रियों के आवागमन का कीर्तिमान बनाया गया है। एक फरवरी को समय सारिणी के अनुसार, 32 विमान आए और 32 विमान रवाना हुए, जबकि नॉन शेड्यूल में 11 विमान आए और 12 विमानों ने उड़ान भरी। इससे 5399 यात्रियों का आवागमन हुआ, जबकि 5200 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी।

वसंत पंचमी पर विमानों के आवागमन की संख्या फिर से बढ़ेगी। अभी औसतन प्रतिदिन 30-35 विमानों का आवागमन हो रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट से इन विमानों का संचालन इंडिगो, एलाइंस एयर, अकासा एयर, स्पाइसजेट, एयर इंडिया ने किया। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से विमानों का संचालन शुरू हो जाने से अब आवागमन आसान हो गया है। इसे बनाने में 231 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसकी कुल क्षमता एक समय में 1200 यात्रियों की हैं।

कब क्या बना कीर्तिमान

10 जनवरी को 106 साल के विमान सेवा इतिहास में पहली बार प्रयागराज से रात में यात्री विमान उड़ा।

14 जनवरी को 43 विमानों से 5,250 यात्रियों का आवागमन हुआ।

15 जनवरी को 93 वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान (लारेन पावेल विमान से भूटान गई) लैंड हुई।

18 जनवरी को 15 निजी विमानों से 119 यात्रियों का आवागमन हुआ।

28 जनवरी को 62 विमानों से 8,378 यात्रियों का आवागमन हुआ।

31 जनवरी को 62 विमानों से 6862 यात्रियों का आवागमन।

31 जनवरी को 19 निजी विमानों से 101 यात्रियों का आवागमन।

एक फरवरी को 87 विमानों से 10,599 यात्रियों का आवागमन हुआ।

एक फरवरी को 23 निजी विमानों से 153 यात्रियों का आवागमन हुआ।

Anu gupta

error: Content is protected !!