NGTV NEWS । औरंगाबाद । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह ने भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है, यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है, वही आजादी से अब तक देश के विकास में अपने श्रम और संसाधन से अहम भूमिका निभाने वाले बिहार को विकास के मुख्य धारा में और तेज गति प्रदान करने के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।
बिहार के पुनरुत्थान का यह बजट है बिहार को इस बजट से कई बड़ी बातें देखने को मिली है। जेवर एयरपोर्ट की तरह बिहार में अब निर्यात के लिए बड़ा एयरपोर्ट बिहार को मिलने वाला है।
मिथिलांचल कोसी नहर परियोजना वेस्टर्न कोसी प्रोजेक्ट आईआईटी का विस्तार नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट और सबसे बड़ी बात बिहार मखाना का मुख्य उत्पादक राज्य है, उसके लिए मखाना बोर्ड का गठन यह बहुत बड़ा निर्णय इस बजट में लिया गया है।
बिहार को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पहले भी कहा है कि जब तक बिहार और पूर्वी राज्य भारत के विकास का ग्रोथ इंजन नहीं बनेंगे तब तक भारत को विकसित राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता है और यह देखते हुए केंद्रीय बजट में बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए मास्टर स्ट्रोक कहा जाए तो को अतिशयोक्ति नहीं भारत का मध्यम वर्ग जो भारत की पूरी अर्थव्यवस्था की रीड है उनको आयकर में अविश्वसनीय रूप से बाहर लाख तक की आए यानी की प्रति माह एक लाख की आमदनी करने वाले को कर मुक्त किया गया है।
यह एक बहुत बड़ी बात है और संपूर्ण देश के रक्षा के लिए स्वास्थ्य के लिए शिक्षा के लिए कृषि के लिए और बेरोजगारी दूर करने के लिए नए उद्योग धंधों के विस्तार के लिए कुटीर उद्योग के लिए जिस प्रकार से भारत के विकास के लिए सभी वर्गों का महिलाओं का युवाओं का और सभी वर्ग के लोगों का इस बजट में पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है यह बजट स्वागत योग्य बजट है। इस बजट में कहीं कोई कमी नहीं है और यह बजट विकसित भारत का आधार बनने का काम करेगी।
अंत में बीजेपी नेता गोपाल शरण सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री जी को बहुत बहुत अभिनंदन और आभार प्रकट किया।
#Nirmala sitaraman#budget 2025#Gopal Sharan Singh#website#ngtv desk#social media#budget 2025#today budget#financial minister#today update news#today news#PM Modi
Anu gupta