पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बजट पेश होते ही वित्त मंत्री के कार्यो की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया

Share on Social Media

1000416144.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आभार ब्यक्त एवं बजट की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट 2025-26 सभी वर्गों के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट समाज के हर वर्ग, महिलाओं, छोटे उद्योग, किसान, युवा, गरीबों के कल्याण, बुनियादी ढांचे अधिक निवेश और समावेसी विकास से भरा हुआ है। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण बजट है और इससे अर्थब्यवस्था को मजबूती मिलेगी एवं नई कर ब्यवस्था के तहत 12 लाख की इनकम तक कोई भी इनकम टैक्स नही लगेगा। इस बजट में कृषि और एमएसएमई जैसे कई क्षेत्रों के लिए कई तरह के एलान किया है एवं मिडिल क्लास के लोगो को बड़ी राहत दी है। इस निर्णय से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों के जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव भी आएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कि ओर अग्रसर है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!