संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बिहरा थाना क्षेत्र के मोकना नहर समीप 3 जनवरी को तीन अपराधियों के द्वारा संजय कुमार से 50 हजार रुपए छीन लेने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का उद्वेदन कर लिया है।गिरफ्तार दोनों अपराधी का नाम अमित कुमार और संतोष कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है। आज सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को संजय कुमार नामक युवक 50 हजार रुपए लेकर अपने मामा के घर मोकन गांव जा रहा था कि दो बाइक पर तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक कर उस युवक से 50 हजार रुपए छीनकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Gautam Kumar