बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा हेतु समाहरणाल में बैठक आयोजित

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । समाहरणालय सभा कक्ष में श्रीकांत शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा वर्तमान में एक दिन में आने वाले आवेदनों की संख्या से अवगत हुए। विशेष सर्वेक्षण कानुनगो के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 40 से 50 आवेदन शिविर में प्राप्त होते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर में प्राप्त प्रपत्र 2 आवेदन को ऑनलाइन पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया। शेष बचे हुए राजस्व ग्राम का प्रपत्र-5 में खेसरों की प्रविष्टि कर शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष सर्वेक्षण शिविर के उन सभी राजस्व ग्राम में जहाँ Trijunction & Boundry Fixation का कार्य बाद में किया जाना है, उन राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित कर वंशावली का सत्यापन करने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में बन्दोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी तथा सभी विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं बन्दोबस्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी, उपस्थित थे।

error: Content is protected !!