जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी एक युवक जख्मी

Share on Social Media

सहरसा। बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है जहाँ सलखुआ थाना क्षेत्र के टेंगरहा गांव में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है। जिसमें गोली लगने से जवाहर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है।परिजनों के द्वारा आनन-फानन में घायल अवस्था मे इलाज के लिए जख्मी व्यक्ति को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में जख्मी के परिजन के कहना है कि विद्यानंद यादव के परिवार और जवाहर यादव के बीच दो वर्ष पूर्व से पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर विद्यानंद यादव के परिवार के लोगों ने बीती रात घर पर आकर गोलीबारी कर दिया। इसी क्रम में एक गोली जवाहर यादव को पेट मे लग गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना सलखुआ थाने को मिलते ही पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

error: Content is protected !!