आर एस के पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन हुआ

Share on Social Media

IMG-20250203-WA0015.jpg

NGTV NEWS । रोहतास । आर एस के पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को मां सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्ले से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थी शामिल हुए।

पूजा कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त निर्देशिका गिनी सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें आचार्य के मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से अनुसार पूजा अर्चना कराई गई । जिससे पूरा विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित गीत संगीत प्रस्तुत प्रस्तुत करें सबका मनमोहन लिया ।

आर एस के पब्लिक स्कूल में आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा के परिणाम घोषित होने के उपरांत सैकड़ों की संख्या मे अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कराया ।

मौके पर संयुक्त निर्देशी का श्रीमती गिनी सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हमें सदाचार सेल गुण मां सरस्वती जी के वंदना से प्राप्त होती है।

#Saraswati Puja#रोहतास#today update news#today news#Bihar#social media#website#2025 Saraswati Puja

Anu gupta

error: Content is protected !!