NGTV NEWS । NEWS DESK । शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि एक्टर को एक बार फिर उनके कबीर सिंह वाले अंदाज में देखने का मौका मिलेगा। इसमें शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आईं। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पा रही है।
कॉप मूवी देवा में शाहिद कपूर ने इंस्पेक्टर देव आम्ब्रे का रोल निभाया है। वहीं, पूजा हेगड़े को एक रिपोर्टर की भूमिका में देखा गया। ओपनिंग डे पर दोनों की जोड़ी देखने लोग सिनेमाघरों में पहुंचे। पहले दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई की। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। अब चौथे दिन की कमाई का हाल भी पता चल चुका है।कॉप मूवी देवा में शाहिद कपूर ने इंस्पेक्टर देव आम्ब्रे का रोल निभाया है। वहीं, पूजा हेगड़े को एक रिपोर्टर की भूमिका में देखा गया। ओपनिंग डे पर दोनों की जोड़ी देखने लोग सिनेमाघरों में पहुंचे। पहले दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई की। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। अब चौथे दिन की कमाई का हाल भी पता चल चुका है।
देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2025 में शाहिद अपनी पहली फिल्म लेकर सिनेमाघरों में आए। रिलीज से पहले उम्मीद लगाई गई कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल दिखाएगी, लेकिन चौथे ही दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने तीसरे दिन 7.25 करोड़ कमाए। बता दें कि तीनों दिनों में यह फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन भी रहा है। हालांकि, अब चौथे दिन कमाई में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, मूवी ने महज 2 करोड़ की कमाई की है। इसमें थोड़ा बदलाव जरूर हो सकता है, लेकिन फिर भी तीसरे दिन की तुलना में मूीव के कलेक्शन में चौथे दिन कमी देखने को मिली है।
#Bollywood#film Deva#film industries#Shahid Kapoor#bumper#today news#today update news#website#social media
Anu gupta