NGTV NEWS । औरंगाबाद । सिविल के अधिवक्ता करते हैं कठोर परिश्रम -अध्यक्ष आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के दिवंगत वरीय अधिवक्ता बनारसी प्रसाद की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसका अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया, वक्ताओं ने बनारसी बाबू की कमी सदैव खलती रहेगी व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सिविल मामले के बहुत बड़े जानकर थे विधि विशेषज्ञ थे, उन्होंने दर्जनों अधिवक्ताओ को विधि व्यवसाय में परिपक्व बनाया, सिविल मामले के अच्छे जानकार बनने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है युवा अधिवक्ताओ को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इस अवसर पर उपस्थित थे, अधिवक्ता संदीप कुमार, सरोज रंजन सिन्हा, प्रदीप कुमार,उदय कुमार सिन्हा,मधु उर्फ अरबिंद, रविकांत, रामनरेश प्रसाद,नृपेश्वर सिंह देव, संजोग सिंह, रामकुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Anu gupta