राशन कार्ड के डिजाइन में राशन कार्ड नहीं, शादी का कार्ड है, एक ज्योतिषी ने अपनी शादी के लिए कराया था डिजाइन..

Share on Social Media

Marriage-Card.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । केरल के एक गांव में 2 फरवरी को एक शादी हुई, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। चर्चा शादी के आयोजन को लेकर नहीं, बल्कि उसके निमंत्रण कार्ड को लेकर हो रही है। नया कुछ करने के लिए लोग शादी के कार्ड में अनेकों तरह के प्रयोग करते हैं। लेकिन केरल के इस ज्योतिषी ने अपनी शादी में जो किया वह सबसे अनूठा है। यह अनोखा शादी का कार्ड केरल के इलंगमंगलम गांव में हुई एक शादी का है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वेडिंग कार्ड को पाने के बाद तो पहले तो लोग चकरा जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उन्हें राशन कार्ड दिया जा रहा है।

किनारुविला वीडू के ज्योतिषी आर पिल्लई ने अपना वेडिंग कार्ड राशन कार्ड की स्टाइल में छपवाया था। भले ही किनारुविला वीडू के दिन आज फिर गये हैं, और विदेश में रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बचपन से देखे पारिवारिक परिवेश की यादों को जीवंत बनाने के लिए किया। उनकी पारिवारिक राशन की दुकान थी। वह बचपन से अपनी मां की दुकान में हाथ बंटाते थे। ज्योतिषी वीडू को गांव के लोक ‘राशन दुकान का लड़का’ कह कर पुकारते थे। ऐसे में जब शादी की बारी आयी तो उन्होंने अपनी जड़ों से जुड़ाव दिखाने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया।ज्योतिषी की शादी 2 फरवरी को जो कोल्लम के कोट्टाराक्कारा निवासी जीएच देविका नामक लड़की से हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस निमंत्रण कार्ड को डिजाइन करने में 11 दिन लगे। ज्योतिषी विदेश में काम करते हैं। इसलिए उन्होंने फोन पर ही इस कार्ड के सारे निर्देश दिये। मजेदार बात यह है कि जब उनकी मां किसी को यह शादी का कार्ड बांटती थी, तो कई लोग इसे असली राशन कार्ड समझ लेते थे।

Anu gupta

error: Content is protected !!