नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण

Share on Social Media

1000428832.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । खबर ओबरा प्रखंड से आ रही है जहां श्री कृष्ण सिंह स्मृति मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा चलाये जा रहे ”चलो चलें पढ़ाई की ओर” कार्यक्रम के तहत सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के देखरेख में शनिवार को ओबरा प्रखंड के सादा बिगहा, उसरम्भा, धनावां, अमिलौना, कझवाँ सहित दर्जनों गांवों में गरीब व असहाय नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक, रबर, कटर, पेंसिल, कलम सहित अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं किया जा सकता है इसी को मद्देनजर रखते हुए चलो चलें पढ़ाई की ओर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो गांव में नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक सहित अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण कर उनके अभिभावकों से मिलकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य सहजानन्द कुमार डिक्कू, चंदन सिंह, गुड्डू सिंह, रॉकी दूबे, अर्चना सिंह, कौशल कुमार एवं चितरंजन कुमार मौजूद रहें।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!