(NGTV desk) JEE main exam::::जेईई मेन सेशन- 2 एग्जाम के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा एक अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच होगी। जेईई मेन की परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से देशभर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी में बीई, बीटेक, बी प्लानिंग, बी-आर्क कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देशभर के आईआईटी में नामांकन ले सकेंगे। प्राइवेट तकनीकी संस्थानों में भी जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया होगी। जेईई मेन का आवेदन शुल्क जेनरल केटेगरी के पुरूष अभ्यर्थी के लिए 1000 रूपए, महिला अभ्यर्थी के लिए 800 रुपए निर्धारित है। वहीं इडब्लयूएस, ओबीसी कैटेगरी के पुरुष वर्ग के लिए 900 रुपए, महिला वर्ग के लिए 800 रुपए, एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 500 रुपए निर्धारित है
।
Anu gupta