पर्यटन स्थलों पर निरंतर साफ-सफाई की आवश्यकता देव धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण स्थल- पैनल अधिवक्ता विश्व पर्यटन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share on Social Media

औरंगाबाद । विश्व पर्यटन दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल देव तथा जम्होर स्थित पुनपुन घाट पर पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। देव सुर्य मंदिर धाार्मिक एवं पर्यटन स्थल पर पैनल अधिवक्ता श्री राघवेन्द्र तिवारी एवं पारा विधिक स्वयं सेवक विकास कुमार पाठक तथा जम्होर पुनपुन घाट पर पैनल अधिवक्ता श्री नन्दकेश्वर साव तथा पारा विधिक स्वयं सेवक शक्ति कुमार द्वारा आयोजित करते हुए पर्यटन के महत्व पर उपस्थित जन समूह के बीच प्रकाश डाला गया, तथा पर्यटन के महत्व से लोगों को अवगत कराया गया। पर्यटन दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित विभिन्न कानूनी सेवाओं, नालसा, वैकल्पिक समाधान केन्द्र तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया। पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया है कि देव ऐतिहासिक धार्मिक नगरी के साथ-साथ यहां का पाताल गंगा देव से पष्चिम दो किलोमीटर की दूरी पर एक सीद्ध तीर्थ का स्थान है। तथा अन्य स्थल पर्यटन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है और यहां के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुर्य मंदिर को दूर-दूर से लोग दर्शन करने आतें है उन्होंने इसके ऐतिहासिक और नगरी महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि यह मंदिर पूर्वाभिमुख न होकर पष्चिमाभिमुख है और मंदिर अपनी अनुठी शिल्पकला के लिए प्रख्यात है पत्थरो को तराशकर बनाये गये इस मंदिर की नक्काशी उत्कृष्ट शिल्पकला का नमूना है इस ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी में लोगो को अवश्य आना चाहिए और अति प्राचीन मंदिर के दिव्य दर्शन करना चाहिए। पुनपुन घाट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए पैनल अधिवक्ता ने पीतृपक्ष में इस घाट की महता पर प्रकाश डाला गया और कहा गया कि औरंगाबाद जिले में कई ऐसे धार्मिक और पर्यटन स्थल है जहां पर जाकर उसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व लोगो को जानना चाहिए।

इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित जन समूह के समक्ष पम्पलेट का भी वितरण किया गया जिसमें पर्यटन के महत्व तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाआंे का उल्लेख किया गया है।

error: Content is protected !!