NGTV NEWS । औरंगाबाद । जनता हिंदू धर्मशाला औरंगाबाद में वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में वैश्य चेतना समिति के राज्यस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार और योजनाओं को प्रस्तुत किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास, एकता और राजनीतिक प्रतिनिधित्व को मजबूत बनाना था।
बैठक के दौरान उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सुझाव दिया कि औरंगाबाद नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड से 11 सदस्यीय तथा देव नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड से 5 सदस्यीय एवं औरंगाबाद विधानसभा में पड़ने वाले पंचायतों से 21 सदस्यीय समिति का गठन किया जाए। इस समिति में महिलाओं, युवाओं और क्षेत्र में वासित सभी उपजातियों की सहभागिता को प्रमुखता दी जाएगी। ये कदम समाज के भीतर समरसता और सहभागिता बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं।
इस आयोजन का महत्त्व और बढ़ जाता है, जब हम समझते हैं कि ये समितियाँ स्थानीय स्तर पर वैश्य समाज की आवाज को सही तरीके से पेश करने में सक्षम होंगी। अध्यक्षता करते हुए ई सुन्दर साहू ने स्पष्ट किया कि औरंगाबाद नगर परिषद, देव नगर पंचायत और अन्य सभी पंचायत वैश्य बाहुल्य क्षेत्र हैं। ऐसे में हर वार्ड और पंचायत स्तर पर समितियाँ गठन करने से समाज की सशक्तीकरण में मदद मिलेगी।
वही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल माह में “टाउन हॉल, औरंगाबाद” में एक वृहद् बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सभी वार्ड और पंचायत स्तर की समितियों के प्रतिनिधियों को सामूहिक रूप से एकत्र कर प्रजातांत्रिक तरीके से सर्वमान्य वैश्य प्रतिनिधि तय किया जाएगा। यह प्रक्रिया वैश्य समाज को एकजुट करने का महत्त्वपूर्ण प्रयास है।
संस्थान ने सभी राजनीतिक दलों को यह सूचना देने का निर्णय लिया है कि यदि उनके द्वारा चुने गए उम्मीदवार को वैश्य समाज का समर्थन प्राप्त होता है, तो समाज उनके साथ है। अन्यथा, यदि संतोषजनक प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है, तो वैश्य समाज निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार है। इस बैठक ने दिखा दिया है कि वैश्य समाज अब अपनी आवाज को और अधिक प्रभावी तरीके से बुलंद करने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर विधानसभा में जीत सुनिश्चित कराने हेतु 11 सदस्यीय तदर्थ कमिटी का गठन भी किया गया जिसके संयोजक दिलीप कुमार उर्फ नेताजी एवं सह-संयोजक के रूप से श्री अपु लहरी और शशिकांत प्रसाद नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर करमू साह केशरी, प्रेम कुमार गुप्ता, विजय अकेला, जीतेन्द्र कुमार, गौरव अकेला, रिंकू सोनी, अनिल कुमार, ललन साव, टुन्ना जी, राकेश रौनियार, श्रवण कुमार आदि अन्य मुख्म लोग उपस्थित रहे।
Anu gupta