दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर सहरसा में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मनाया जश्न

Share on Social Media

1000429224.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । एनडीए कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न जोर-शोर से मनाया। सहरसा के शंकर चौक पर भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की।इस जश्न के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सहरसा के भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत की खुशी मनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए।भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से मिली जीत प्रधानमंत्री मोदी की विकास नीतियों और भाजपा की मजबूत संगठनात्मक रणनीति का नतीजा है। इस दौरान लोगों ने भाजपा की भविष्य की योजनाओं और देश की उन्नति में पार्टी की भूमिका पर चर्चा की।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!