औरंगाबाद में श्री रुद्र-चंडी महायज्ञ का जलभरी यात्रा निकला

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । श्री रुद्र-चंडी महायज्ञ के तहत जलभरी यात्रा का आयोजन किया गया। मां कामाख्या धर्मदा ट्रस्ट ने इस भव्य यात्रा का आयोजन किया। यात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवान का ध्यान करते हुए जल को कलश में भरा और उत्साह के साथ इसे यज्ञ स्थल तक पहुंचाया।

यह जलभरी यात्रा शहर के दानीबिघा से प्रारंभ होकर रमेश चौक से होते हुए अदरी नदी तक गई, जहां सैकड़ों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए। चारों ओर भक्ति का माहौल था और सभी भक्त संगीत और ढोल-नगाड़ों की आवाज में झूमते नजर आए । जलभरी यात्रा के समापन पर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित संत श्री संकर्षण जी महाराज ने इसकी अध्यक्षता की। 2 मार्च से शहर में श्री राम कथा का आयोजन भी प्रारंभ हो रहा है, जो 10 मार्च तक चलेगा।

यह कथा प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। श्रद्धालुओं को यहां भगवान श्री राम की लीला और उपदेश सुनने का अवसर मिलेगा। कथा के माध्यम से श्री राम के आदर्शों और उनके जीवन के महत्वपूर्ण संदेशों को साझा किया जाएगा।इस कथा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आयोजकों ने यज्ञशाला को बड़ी कुशलता से तैयार किया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। लोगों को कथा में शामिल होकर अत्यधिक सूक्ष्मता से धार्मिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!