संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के कहरा भर्राही रोड स्थित साईं मंदिर के समीप मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक दुकानदार को चाकू मार जख्मी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। सूचना पर टीओपी 2 पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात शुरू कर दी। जख्मी महरथा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह कहरा ब्लॉक रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल के समीप स्टेशनरी का दुकान करता है। मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहा था। साईं मंदिर के समीप जैसे ही पहुंचा कि चार युवक आया और घेर कर गाली गलौज करने लगा और लूटपाट करने लगा। विरोध करने पर पीछे से एक युवक चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी ने बताया कि उसके पास 30 हजार रुपए, कपड़ा सब था। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उसका साइकिल, मोबाइल ओर कपड़ा लेकर भाग गया। जिसके बाद किसी तरह मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनो ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस बाबत टीओपी प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर तहकीकात की गई है। आवेदन नहीं मिला है। प्रथमदृष्टया पांच छह हजार रुपए छिनतई का बात सामने आया है। आवेदन मिलने के बाद ही सही जानकारी आ पाएगी।अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Gautam Kumar