शौच करने गए बच्चे की नहर में डूबने से हुई मौत,पुलिस जुटी जांच में

Share on Social Media

1000513137.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां ढाई साल का एक बच्चा नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान आर्यन कुमार के रूप में हुई है, जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के नया नगर रौता वार्ड 15 निवासी रतन सादा का इकलौता बेटा था।घटना के अनुसार, आर्यन नहर के समीप शौच करने के लिए गया था, जहां उसका पांव फिसलने से वह नहर में डूब गया। काफी देर खोजबीन के बाद उसका शव नहर में मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।मृतक बच्चे के परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है। उसकी माँ प्रिया घरेलू कार्य में उलझी थी, जब यह हादसा हुआ। मृतक बच्चे के पिता आंध्रप्रदेश में मजदूरी करते हैं और वह हादसा वक्त भी बाहर थे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!