महाकुंभ के महाजाम पर CM योगी नाराज, दो IPS अफसरों पर भड़के, बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है…

Share on Social Media

unnamed_1739213984291_1739239392416.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जाम पर निर्देश दिए हैं कि माघ पूर्णिमा को देखते हुए बेहतर यातायात और भीड़ प्रबंधन लागू करें। प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें। पांच लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग करें। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियम विरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने दें। जरूरत के अनुसार शटल बसों का उपयोग करें, इनकी संख्या बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार होना चाहिए। भ्रामक सूचना, गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर आमजन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज में इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ ज़ोन, रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष बैठक कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 12 फरवरी को महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व ‘माघ पूर्णिमा’ का अवसर आने वाला है। स्नान पर्व पर और अधिक बढ़ोतरी संभावित है। इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए। सड़कों पर वाहन की कतार न लगे। कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें। वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाये रखें। वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, आवश्यकता के अनुसार बैरीकेडिंग लगाई जाए। टोल के नाम पर जाम न लगने पाए।

परिवहन निगम के अतिरिक्त बसें लगाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है। ये वह श्रद्धालु हैं जो अब स्नान कर घर लौट रहे हैं। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए। परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वच्छता प्रयागराज महाकुम्भ की पहचान है। इसे लगातार सुनिश्चित किया जाए। संगम स्नान के साथ ही श्रद्धालु गंगा को पुष्प-माला आदि अर्पित करते हैं। स्वच्छता के दृष्टिगत मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, लगातार सफाई की जाए। गंगा और यमुना में पर्याप्त जल की उपलब्धता बनी रहे। पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आवागमन लगातार चलता रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 फरवरी को संत रविदास जयंती का पावन अवसर है। वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर सहित प्रदेश में अनेक जनपदों में विविध आयोजन होंगे। वाराणसी कमिश्नरेट सहित सभी संबंधित जनपद इसके दृष्टिगत सतर्क और सावधान रहें। सभी आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न करना सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाकुम्भ आने वाले लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। चित्रकूट और मीरजापुर में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा है। अगले दो दिनों में और अधिक लोगों के आगमन की संभावना है। इसके दृष्टिगत तीनों प्रमुख ही नगरों में विशेष सतर्कता की जरूरत है। सतत सतर्कता-सावधानी बनाए रखें। होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें और परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें। बैरिकेडिंग का उपयोग करें। ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो। पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। लगातार मॉनीटरिंग करते रहें।

पड़ोसी जिलों में पेट्रोलिंग जारी रखें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभूतपूर्व स्थिति के बीच प्रयागराज वासियों ने जिस प्रकार संयम दिखाया है और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग कर रहे हैं, वह अभिनन्दन के योग्य है। मेले की व्यवस्था के साथ-साथ प्रयागराज की दैनंदिनी जीवनचर्या को सुचारू बनाये रखना भी सुनिश्चित किया जाए। आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो। स्थानीय लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

Anu gupta

error: Content is protected !!