संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया स्टेशन समीप बीबीसी चिमनी के समीप हथियार के साथ रिल्स बनाते तीन युवक में से दो युवक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। जबकि एक युवक भागने में सफल रहा।आज सदर थाना परिसर में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।गिरफ्तार दोनों युवक का नाम सुरेश शर्मा का पुत्र संतोष शर्मा और सरयू यादव का पुत्र सुमित कुमार यादव दोनों बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पंचगछिया स्टेशन समीप बीबीसी चिमनी के समीप तीन युवक हथियार के साथ फोटो खिंचवा रहा है रिल्स बना रहा है। जिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से तीन युवक में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। शेष बचे एक युवक भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Gautam Kumar