संवाददाता :-विकास कुमार
NNGTV NEWS । सहरसा । सहरसा में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी वैभव चौधरी, विधायक डॉ. आलोक रंजन, पूर्व विधायक डॉ. अरुण यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने संत रविदास के आदर्शों पर चलने की अपील की, जबकि विधायक डॉ. आलोक रंजन ने इस महोत्सव को हर वर्ष मनाने की घोषणा की थी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संत रविदास के उपदेशों पर चर्चा हुई।
Gautam Kumar