सहरसा में 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Share on Social Media

सहरसा। साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। जहां 6 अपराधी चढा पुलिस के हत्थे। अपराधी के पास से एक पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,3 बाइक बरामद किया गया। सहरसा से खबर आ रही है जहाँ सहरसा पुलिस ने 6 अपराधी को अपराध की घटना करने से पहले गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,3 बाइक बरामद किया।आज मंगलवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बीते कल सदर थाना अध्य्क्ष को गुप्त सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर स्थित एक चाय दुकान पर 6,7 अपराधी अवैध हथियार और गोली के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे । जहां 6युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने मौका पाकर पकड़ लिया और एक युवक भागने में सफल रहा।पकड़ाए युवक की जब तलाशी ली गयी तो 1 पिस्टल,4जिंदा कारतूस,और 4 बाइक बरामद किया गया।

ngtvnewsbiharjharkhand#BiharNews#saharsabihar#todaynewsupdates#newstoday

error: Content is protected !!