संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड 19 मे एक छात्रा का बंद कमरे मे फंदे से लटकी शव मिली है। जिससे इलाके मे सनसनी फैल गयी। मौत की खबर सुनकर परिवार वाले अचंभित है। घटना की सुचना पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकत मे जुट गयी है।मृतका की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड 08 निवासी ठककन राम की पुत्री 19 वर्षीय मंसूसा कुमारी के रूप मे हुई है। इस मामले में बताया जा रहा है कि युवती तीन महीने से माधव गुप्ता के किराये मकान में रहती थी। लेकिन आज सुबह उसके बगल के किरायेदर ने बताया कि मंजूसा कमरे मे कोई चहलकदमी नही है। उसका कमरा भीतर से बंद है। ऐसे मे मकान मालिक ने सदर थाने की पुलिस को फोन पर जानकारी दीं। जंहा सदर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की कार्रवाई मे जुट गयी है। मृतका की भाभी सुलेखा देवी ने कहा कि वो किराये के मकान मे रह कर पीजी की पढ़ाई किया करती थी। लेकिन उसने गले मे फदे से लटक कर जान क्यों दीं उन्हें भी पता नही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि घटना की सुचना पर मृतका के परिजनों को बुलावाया गया। जिनके समक्ष बंद कमरे को तोड़ा गया और शव को कब्जे मे लिया है। एफएसएल की टीम पहुंची है। मामले की तहकीकत की जा रही है।
Gautam Kumar