युवती की हत्या मामले में प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका ने शादी करने की दवाब बनाई तो सनकी प्रेमी ने गला दबाकर चाकू से गोदकर किया हत्या

Share on Social Media

1000436656.jpg

रिपोर्ट:- मंजीत सिंह

NGTV NEWS । रोहतास । घटना रोहतास जिले के धौडाढ़ इलाके की है।मृत युवती झारखंड राज्य के कठठोकवा घाघरा गांव के प्रकाश यादव की 24 वर्षीय पुत्री अनुरिका कुमारी बताई गई।जबकि उसका प्रेमी पुटोरोड घाघरा के शिव प्रसाद साहू का पुत्र सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रेमी और प्रेमिका झारखंड राज्य के बिसुनपुर थाना के अलग-अलग गांव के बताए गए हैं।रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर गठित टीम नेतृत्वकर्ता सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि की 10 फरवरी 2025 को नेशनल हाईवे सासाराम के किनारे सरसों खेत में एक अज्ञात युवती की शव बरामद किया गया था।शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने सोशल प्लेटफॉर्म सहित मीडिया का सहारा लिया था। इसी बीच युवती के परिजन ने 10 फरवरी को लापता की सूचना झारखंड राज्य के बिशुनपुर थाना में दर्ज कराया था।जहां झारखंड पुलिस ने रोहतास पुलिस से संपर्क साधा तो शव की शिनाख्त हुई।शव की बरामद पर रोहतास पुलिस ने प्रथम जांच में हत्या की मामला मानते हुए डीआईयू टीम जांच शुरू कर दिया था।

क्योंकि घटना को अंजाम देने वाला प्रेमी ने घटनास्थल से प्रेमिका का दुपट्टा मोबाइल को साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से ले भागा था। जहां तकनीकी जांच में हत्यारे प्रेमी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए दुपट्टा मोबाइल तथा चाकू भी बरामद कर लिया। सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि सोनू कुमार पर उसकी प्रेमिका अनुरिका कुमारी ने शादी करने की दवाब बना रही थी।लेकिन सोनू कुमार उससे शादी नहीं करना चाहता था, इसी बीच उसे प्रयागराज चलने के लिए बुलाया और वहां दुकान से चाकू खरीद कर अपने बाइक से ही प्रेमिका को प्रयागराज चलने की राजी करते हुए चलते बना।

इसी कड़ी में बिहार के सासाराम नेशनल हाईवे के किनारे शौच के बहाने प्रेमिका अनुरिका कुमारी की पहले दुपट्टा से गला दबाकर मूर्छित कर दिया और बाद में चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया। युवती की मौत के बाद सोनू कुमार ने घटनास्थल से प्रेमिका के मोबाइल दुपट्टा लेते हुए चलते बना। पुलिस ने मामले में सनकी आशिक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!