औरंगाबाद पुलिस ने छः घंटे के अंदर दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Share on Social Media

IMG-20250214-WA0024.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिसमें उन्होंने चोरी में संलिप्त दो अपराधियों को महज छह घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनकी सख्त नीति का एक स्पष्ट उदाहरण है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को 13 फरवरी 2025 को जानकारी मिली कि ग्राम कुरम्हा में एक मोबाइल और कैफे की दुकान की दीवार तोड़कर रुपए, मोबाइल और अन्य सामान की चोरी की गई है। जम्होर थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर, जम्होर थाना कांड संख्या 23/25 के तहत नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया। इसके साथ ही उन्होंने तकनीकी अनुसंधान और मानव खुफिया का भी उपयोग किया, जिससे कि उन अभियुक्तों की पहचान की जा सके जो इस अपराध में शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया। उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, पुलिस ने मामले की गहन जांच आरंभ की है। अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा मिल सके।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गोलु कुमार और विरेन्द्र कुमार शामिल हैं। गोलु कुमार, जो कि लल्लन चौधरी का पुत्र हैं, कुरम्हा गांव से हैं, तो वहीं विरेन्द्र कुमार, जो अशोक चौधरी के पुत्र हैं, भी कुरम्हा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों ने एक संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके पास से चोरी के सामान की भी बरामदगी की है। इस बरामदगी में कुल सात हजार एक सौ रुपये, सात छोटे मोबाइल, तेरह चार्जर, नौ ब्लूटूथ उपकरण, पांच डाटा केबल, और दो ईयरबड शामिल हैं।

Anu Gupta

error: Content is protected !!