NGTV NEWS । रोहतास। राधा शांता कॉलेज तिलौथू, (रोहतास) में 13 बिहार बटालियन एनसीसी के चल रहे पांच दिवसीय CATC -XIX प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सुबह सभी कैडेटों को ड्रिल कराया गया इसके बाद पी आई स्टाफ के द्वारा हथियार हैंडलिंग, दूरी का अंदाजा लगाना, सेक्शन फॉरमेशन एवं फील्ड सिग्नल , मैप रीडिंग एवं सर्विस प्रोटेक्टर के बारे में सभी कैडेटों को क्लास लेकर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई ।इसके साथ-साथ बटालियन के ANO लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद सिंह के द्वारा क्लास लेकर सभी कैडेटों को सैन्य इतिहास ,सामाजिक जागरूकता एवं समुदाय विकास ,तथा नेतृत्व एवं स्वास्थ्य स्वच्छता के विषय पर प्रकाश डालते हुए भिन्न-भिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। एवम् जीवन में स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में भी कैडेटों को अवगत कराया गया ।चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि सभी बच्चे अच्छी तरह से सभी प्रशिक्षण को कर रहे हैं जिसका फायदा उन्हें आगे “सी”सर्टिफिकेट परीक्षा में सहयोग करेगा।
इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर रमेश पात्रा के साथ-साथ कॉलेज एवं बटालियन के समस्त सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Anu Gupta