योगी सरकार ने पेश क‍िया 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट, 28,478.34 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामि‍ल. 

Share on Social Media

20_02_2025-up_budget_2025_live_23887655_1219301.jpeg

योगी सरकार ने पेश क‍िया 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट, 28,478.34 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामि‍ल. 

 NG TV desk Budget उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के ल‍िए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश क‍िया है, जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। योगी सरकार ने बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों का भी ध्‍यान रखा है। मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत वे सभी गांव शामिल किए जाएंगे जो अभी पक्के संपर्क मार्गों से अछूते हैं। सरकार बजट में समाज के सभी वर्गों को कुछ ना कुछ देती नजर आएगी। बजट के माध्यम से पर्यावरण रक्षा की योजनाओं को आगे बढ़ाएगी।

गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान का इंतजाम भी बजट में दिखेगा। इसके अलावा किसानों को खाद, बीज आसानी से मिल सके इसका इंतजाम भी दिखेगा।

बजट से सरकार लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की परियोजनाओं को धरातल पर उतारेगी। सभी एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ने की योजनाओं के लिए धनराशि मिलने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे एक दूसरे से जुड़ जाएंगे तो एक से दूसरे शहर पहुंचने में ना सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि प्रदेश में आर्थिक व कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी। चार नये एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए बजट में धनराशि की व्यवस्था किए जाने की चर्चा है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। राज्य के वित्त मंत्री आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बजट पेश करेंगे।

उत्तर प्रदेश बजट सत्र 2025 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के ल‍िए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश क‍िया है, जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक ।उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की।

बजट में 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपये (28,478.34 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!