संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । एक खबर सहरसा जिले से है जहां बनगांव थाना क्षेत्र के पररी गांव मे बड़ी पोखर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया। मौत की खबर से पुरे गांव मे सनसनी फैल गयी। परिजन ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग किया है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई जुटी है। मृतक की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के पररी वार्ड नंबर 5 निवासी महेंद्र मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र बुधन मुखिया के रूप में हुई है। और मृतक किसान था। मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह मवेशी के चार के लिए खेत गया हुआ था और साइकिल पर मवेशी का चारा लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव में गोली लगने की आवाज सुनाई दी। जंहा गांव के ग्रामीणों ने देखा गांव के बड़ी पोखर के शिव मंदिर के समीप बुधन मुखिया का शव पड़ा है और उसके सिर से बहुत सारा खून का रिसाव हो रहा है। परिजन ने इस बाबत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर बनगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Gautam Kumar