दो दिवसीय माँ विषहरा राज्यकीय महोत्सव की तैयारी जोर शोर पर, तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और जदयू सांसद ने स्थल का किया निरीक्षण

Share on Social Media

1000438674.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सहरसा के दिवारी स्थित प्रसिद्ध माँ विषहरा मंदिर परिसर में कल से शुरू होने वाले दो दिवसीय माँ विषहरा राज्यकीय महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही।महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की टीम और स्थानीय जेडीयू सांसद दिनेशचंद्र यादव लगातार महोत्सव स्थल का जायजा ले रहे हैं। आपको बता दें कि यह वहीं मां विषहरा का मंदिर है जहां बीते 20 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहाँ पहुंचकर पहले मंदिर का उदघाटन किया और फिर मंदिर में पूजा अर्चना की थी। साथ ही उसी दिन उन्होंने यहाँ प्रत्येक वर्ष राज्यकीय महोत्सव मनाने की घोषणा की थी. यह महोत्सव कल से यानी कि 16 और 17 फरवरी तक चलेगा।इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों से लेकर वॉलीवुड स्तर के कई सारे कलाकारों का जमावड़ा लगेगा। महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल और मंच बनाने की तैयारी की जा रही है, वहीं महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. स्थानीय जेडीयू सांसद दिनेशचंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी जब यहाँ पहली बार आए थे तो उन्होंने यहाँ राजकीय महोत्सव मनाने की घोषणा की थी और अब यह महोत्सव होने जा रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!