औरंगाबाद जिले में सफाई कर्मी के वेतन में प्राइवेट एजेंसी कर रही घोटाला

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले में सरकारी विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान में प्राइवेट एजेंसी के घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए समाजसेवी शेखर सिंहा एवं जिला परिषद औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने तीन एजेंटीयों के खिलाफ सूचना के अधिकार से मांग की। मांग के बाद पता चला कि सफाई कर्मियों का मानक वेतन कुछ है और उनका भुगतान कम किया जाता है।

तीन कंपनियों में पहला एक मे एजुकेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड चतरा, दूसरा पैशन स्किल इंडिया लिमिटेड सगुना खगौल पटना, तीसरा फाउंड्री कंसलटेंसी लिमिटेड है। इन तीनों कंपनियों द्वारा सफाई कर्मियों के भुगतान हेतु अधिक पैसे की उगाही की जाती है और सफाई कर्मियों को बहुत ही कम रकम का भुगतान किया जाता है। समाजसेवियों ने मांग किया कि इस पर रोक लगाई जाए और सफाई कर्मियों को उचित भुगतान किया जाए। जब तीनों के खिलाफ आरटीआई से सूचना मांगी गई तो करोड़ों का मामला दर्ज किया गया तीनों एजेंसी करोड़ों रुपए का घोटाला अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही करते आ रही है। इन कंपनियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

error: Content is protected !!