NG TV desk RJD;;;; सीतामढ़ी के सोनबरसा में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर और समाजवाद की ताकत देखिए, जो लोग उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते थे, आज वही लोग भारत रत्न दे रहे हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आपके वोट की ताकत है जो लोग गाली देते थे, उन्हें मजबूरन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना पड़ा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी सामाजिक बदलाव किया है. आज जो लोग लालू यादव को गाली देते हैं. वही लोग आने वाले समय में उन्हें भी भारत रत्न देंगे.

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के काम को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि आरक्षण को बढ़ाकर लालू यादव और राबड़ी देवी ने 18 फीसदी किया और उसके बाद भाजपा ने आज तक नहीं बढ़ाया. वहीं लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार और जेल की सजा काटने के लिए कोई पुरस्कार होता, तो लालू यादव को निश्चित रूप से इसके लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी ठहराया गया है.