हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी का त्योहार

Share on Social Media

1000520577.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी पर्व को लेकर मंदिरों को आकर्षक रोशनी व फूल मालाओं से सजाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। प्रखंड मुख्यालय के देवी मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप हनुमान मंदिर में, सोनार मुहल्ला सहित अन्य जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। खरांटी स्थित माँ अष्टभुजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हवन किया जिसमें प्रमुख रूप से आईपीएस अधिकारी मनोज तिवारी समिल्लित हुए। माँ अष्टभुजी मंदिर के अध्यक्ष सहजानंद कुमार डिक्कू ने बताया कि जो भी भक्त नवरात्रि में यहाँ पहुँचकर माँ अष्टभुजी की पूजा अर्चना करते हैं माँ उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करती है। पर्व को लेकर कई घरों व मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर महावीरी झंडा लगाया व कन्याओं को भोजन कराया। जगह जगह अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम के जयकारें से चारो ओर का माहौल गुंजयमान हो उठा। इधर पर्व को लेकर काफी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

ओबरा से रॉकी दुबे

Gautam Kumar

error: Content is protected !!