NGTV NEWS । NEWS DESK । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का महाकुंभ को लेकर हमला जारी है, बुधवार को गोमती तट पर आचार्य नरेंद्र देव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ में महाघपला हुआ है, उसे छिपाने के लिए मुख्यमंत्री की भाषा बिगड़ी है। साधु संत सच बोलते हैं लेकिन, महाकुंभ में लाखों लाख का घोटाला छिपाने के लिए लगातार झूठ बोला जा रहा है। मुख्यमंत्री के भाव में शिष्टाचार नहीं था, क्योंकि वह लगातार भंजन व भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, एनजीटी की रिपोर्ट है कि प्रयागराज में संगम पर जल की गुणवत्ता बेहद खराब है, नाले गंगा में गिर रहे हैं, स्नान करने वाले लोग बीमार हो रहे हैं। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को जल की गुणवत्ता पता थी, इसीलिए उन्होंने कपड़े पहनकर स्नान किया, ताकि बैक्टीरिया उनके शरीर में न जाएं, जबकि बैक्टीरिया कपड़ों से नहीं रुकता।
ममता बनर्जी ने साधा था योगी सरकार पर निशाना
महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, महाकुंभ में VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा था, ‘महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है. यहां वीआईपी लोगों को ही खास सुविधाएं मिल रही हैं.
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा था, आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए. बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
Anu Gupta