Toyota की SUV Land Cruiser 300 के लिए बुकिंग हुई शुरू, दमदार इंजन के साथ कैसे हैं फीचर्स और कीमत.. 

Share on Social Media

IMG_20250219_142949.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। भारत में Land Cruiser जैसी दमदार एसयूवी को अगर खरीदने का मन बना रहे हैं तो टोयोटा ने इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। कितनी कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। किस तरह के फीचर्स और इंजन को इसमें दिया जा रहा है। कब से डिलीवरी को शुरू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टोयोटा की ओर से ऑफर की जाने वाली लैंड क्रूजर 300 एसयूवी के लिए बुकिंग को शुरू (Toyota Land Cruiser 300 booking) कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Toyota Land Cruiser 300 Features

टोयोटा अपनी Land Cruiser 300 एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप, सीक्‍वेंशनल टर्न इंडीकेटर्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, हीटेड, एंटी ग्‍लेयर रियर व्‍यू आउटसाइड मिरर, इलूमिनेटिड साइड स्‍टेप, सनरूफ, फ्रंट और रियर सीट वेंटिलेशन और हीटिंग, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पांच ड्राइविंग मोड्स, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, हाइड्रॉलिक पावर स्‍टेयरिंग, 8वे पावर एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्जर, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 14 स्‍पीकर ऑडियो‍ सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, रियर सीट एंटरटेनमेंट, एडेप्टिव वेरिएबल सस्‍पेंशन, क्रॉल कंट्रोल, डाउनहिल असिस्‍ट कंंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, मल्‍टी टेरेन सेलेक्‍ट, 4कैमरा पैनोरमिक व्‍यू, एक्टिव ट्रैक्‍शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Land Cruiser 300 में मल्टी-टेरेन सेलेक्ट (MTS) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर जैसी आधुनिक तकनीकें दी गई हैं, जो इसे हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करती हैं।

मल्टी-टेरेन सेलेक्ट (MTS): विभिन्न ड्राइविंग कंडीशंस के लिए अनुकूलनशील सेटिंग्स

मल्टी-टेरेन मॉनिटर: ड्राइवर को गाड़ी के नीचे और आसपास का 360-डिग्री व्यू प्रदान करता है

लग्जरी इंटीरियर और कम्फर्ट

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 का केबिन बेहद प्रीमियम और आरामदायक है।

प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री

8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (मेमोरी फंक्शन के साथ)

4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम

सनरूफ

इंटीरियर कलर ऑप्शन

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!