iPhone 16e vs iPhone 15: AI फीचर्स या अब भी सॉलिड है पुराना मॉडल, किसे खरीदने में फायदा?

Share on Social Media

20_02_2025-iphone_16e_vs_iphone_15-_23887715.jpeg

iPhone 16e vs iPhone 15: AI फीचर्स या अब भी सॉलिड है पुराना मॉडल, किसे खरीदने में फायदा?

 NG TV desk iPhone :::::16 launch Apple ने iPhone 16 सीरीज में किफायती मॉडल के तौर पर iPhone 16e को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 59,900 रुपये से शुरू है। दूसरी तरफ iPhone 15 भी लगभग इसी कीमत में ऑफर किया जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 61,499 रुपये है। ऐसे में इन दोनों का कंपेरिजन भी बनता है। अगर आप इन दोनों में से किसी एक iPhone को खरीदना चाहते हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कौन-सा बेस्ट ऑप्शन है? तो यहां इसी सवाल का जवाब मिलेगा।

iPhone 16e और iPhone 15 की डिस्प्ले का साइज सेम है। रिफ्रेश रेट भी एक जैसा ही है। 16e में नॉच के साथ FaceID की सुविधा मिलती है, दूसरी तरफ आईफोन 15 डायनामिक आईलैंड डिस्प्ले के साथ आता है। ब्राइटनेस के मामले में देखें तो आईफोन 15 1600 निट्स के साथ आगे है।

वहीं, 16e में केवल 1200 निट्स की ब्राइटनेस है। डिजाइन के लिहाज से देखें तो लेटेस्ट आईफोन में रियर पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का सेंसर है। दूसरी तरफ आईफोन 15 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

महंगा होने के बावजूद iPhone 15 Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट नहीं करता है, जबकि थोड़ा अफोर्डेबल iPhone 16e इन सुविधाओं से लैस है। iPhone 16e में A18 चिप है और iPhone 15 स्लो A16 बायोनिक पर चलता है। इसमें केवल 6 GB रैम है

।iPhone 16e के एआई फीचर्स

स्मार्ट AI-पावर्ड सिरी

चैटजीपीटी के साथ सिरी

Genmoji

इमेज प्लेग्राउंड ऐप

एआई राइटिंग टूल्स

iPhone 16e vs iPhone 15: कैमरा सेटअप

iPhone 16e में पीछे की तरफ केवल एक कैमरा है, मतलब कि इसमें अल्ट्रा-वाइड सेंसर नहीं है, लेकिन iPhone 15 में अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। iPhone 16e में iPhone 15 जैसा ही 48MP का मेन कैमरा है, जो सेंसर क्रॉपिंग और सामान्य से बेहतर जूम क्वालिटी के साथ आता है।

कुछ कमियों के बावजूद iPhone 16e एक बेहतरीन मॉडल है। एआई के मामले में आईफोन 15 पीछे रह जाता है। यह उन लोगों के लिए सही चॉइस है, जिन्हें अल्ट्रावाइड कैमरा की जरूरत नहीं है, लेकिन AI का मजा चाहिए। दूसरी तरफ आईफोन 15 बिना एआई अधूरा सा लगता है। खासकर ऐसे समय जब मिड-रेंज फोन भी AI फीचर्स की पेशकश कर रहे हैं।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!