24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, CAG की 14 रिपोर्ट होगी पेश

Share on Social Media

21_02_2025-delhi_cm_3_23888271.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार ने 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चार दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है। इसमें सभी विधायक शपथ तो लेंगे ही साथ ही पांच साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी। वहीं, परिवहन मंत्री बने डॉ. पंकज सिंह ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है। मंत्री पद का चार्ज लेने के बाद अधिकारियों से दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पर चर्चा करेंगे और विभाग की समस्याएं और चुनौतियां जानेंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही दिल्ली में बदलाव दिखेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपनी और अपनी पार्टी की चिंता है। हम लोग काम करने के लिए आए हैं और काम करके रहेंगे।

उन्होंने फिर दोहराया कि जो हमारा एजेंडा है, उसको पूरा करने के लिए एक भी दिन व्यर्थ नहीं गंवाएंगे। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि हम और हमारी सरकार अपने वादे पूरे करने के लिए पूरी जान लगा देंगे और हर हाल में सरकार वादे पूरे करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली ने आप सरकार का कुशासन देखा है। दिल्ली को कैसे बदहाल किया गया, यह देखा है, अब दिल्ली की जनता दिल्ली में काम देखेगी।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!