कुलदीप के तिहरे झटकों से दबाव में पाकिस्तान, भारत का पलड़ा भारी..
NG TV desk Champion trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत भले ही 19 फरवरी को हो गई हो पर भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak Live Cricket Score) के बीच आज यानी 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर टक्कर हो रही है।
इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। इंजर्ड फखर जमां की जगह इमाम उल हक को मौका मिला हैं, जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में खेलने उतरी थी, वहीं इस मैच में खेल रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास 8 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में एक और जीत भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी थी। ऐसे में अगर आज पाकिस्तान हारता है तो उनकी अगले दौर में जगह बनाने की राह कठिन हो जाएगी।पाकिस्तान ने 46 ओवर में 219 रन बनाए हैं। अंतिम 24 गेंदों वह कम से कम 30 से 35 रन बनाना चाहेंगे। खुशदिल बड़े शॉट्स लगा सकते हैं और रऊप भी बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए उतनी भी आसान नहीं है। इसी कारण से 250 के आस-पास का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। कुलदीप ने नसीम शाह को पवेलियन भेजा। पाकिस्तान के 8 विकेट गिर चुके हैं। कुलदीप यादव के गेंद को आगे निकल कर ऑन साइड में मारने के प्रयास में सलमान पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद अगली ही गेंद पर कुलदीप ने शाहीन अफरीदी को पवेलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि 250 से पहले ही पाकिस्तान को समट दिया जाए।
44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 206/7
पाकिस्तान 14 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा कर फिर से दबाव में आ गई है। 151 के स्कोर पर रिजवान का विकेट गिरा था, उसके बाद सउद और ताहिर भी पवेलियन चले गए है। गौरतलब है कि सउद और रिजवान का कैच भी छोड़ा गया था, लेकिन वे इस जीवनदान का लाभ नहीं ले पाए। जडेजा-हार्दिक और अक्षर ने भारत की वापसी कराई है।
भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी हो गई है। शतक की ओर बढ़ रहे साउद शकील को हार्दिक पांड्या ने अपने जाल में फंसाया। अक्षर पटेल ने इस कैच को पूरा किया। शकील ने 76 गेंदों पर 62 रन बनाए। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन है।
रिजवान और साउद शकील के बीच शतकीय पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने तोड़ा। 34वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन है।
33वें ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने रिजवान का कैच छोड़ दिया। रिजवान और साउद शकील के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। 33 Shivके बार पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन है।साउद शकील ने 63 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी लगाए हैं। 31 ओवर के बार पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन है। रिजवान भी फिफ्टी की ओर बढ रहे हैं और 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
32 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान 142 रन है। 32वें ओवर में अक्षर पटेल ने 5 रन दिए। 22 ओवर से भारतीय टीम विकेट के लिए तरस रही है।
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है। साउद शकील 9 और कप्तान मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
कुलदीप की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट लगा कर इमाम रन के लिए भाग गए और रन आउट हो गए। मिड ऑन पर अक्षर पटेल ने चपलता के साथ गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बिल्कुल सही निशाना साधा। पाकिस्तान अच्छी शुरुआत की ओर था लेकिन अब वह दबाव में हैं। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन है।
Anu Gupta