औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब का चुनाव 9 अक्टूबर को

Share on Social Media

औरंगाबाद । औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब की आगामी 9 अक्टूबर को होने वाली विशेष बैठक के दौरान विधिवत चुनाव कराया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि नियमानुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए भूपेंद्र नारायण सिंह (पीटीआई) को चुनाव अधिकारी एवं गणेश प्रसाद (राष्ट्रीय सहारा) को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि क्लब की पिछली बैठक में ही 9 अक्टूबर को चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था और इस आलोक में निर्धारित तिथि को चुनाव कराया जाएगा। चुनाव एवं विशेष बैठक का आयोजन शहर के कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार में किया गया है। श्री किशोर ने बताया कि औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब वर्ष 1992 से स्थापित है और पिछले 32 वर्षों से यह क्लब अपनी स्वच्छ छवि के लिए पूरे राज्य में जाना जाता रहा है। जिले के सभी वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकार इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि नवगठित कमेटी में जिले के सभी प्रखंडों से दो-दो पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।

error: Content is protected !!