औरंगाबाद । अमर शाहिद बाबू जगदेव प्रसाद जी के 50वां शहादत दिवस पर बहुजन मुक्ति पार्टी का 5वां बिहार राज्य अधिवेशन औरंगाबाद मे किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रावेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में बहुजन मुक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एके अंबेडकर सहित बिहार के 38 जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि जगदेव प्रसाद जिन्हें जगदेव बाबू के नाम से जाना जाता है। यह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और बिहार विधानसभा के सदस्य थे। जिन्होंने 1968 में सतीश प्रसाद सिंह मंत्रिमंडल में चार दिनों के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य भी किया था। एक महान समाजवादी और अर्जक संस्कृति के समर्थक वे शोषित दल के संस्थापक भी थे और भारत की जाति व्यवस्था के कट्टर विरोधी और आलोचक थे। उन्हें बिहार का लेनिन उपनाम दिया गया था।