संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के चोराई डैम में बोरा में बंद एक शव को पुलिस ने बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात युवक का पहचान करने में जुटी है। सोमवार की शाम अचानक कोसी नदी के उपधारा में बोरा को तैरते देख लोगों के बीच कौतूहल मच गया। इसी दौरान लोगो की नजर बोरा से एक पैर बाहर निकला नजर आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सलखुआ पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देखने से लगता है कि कुछ घंटे पहले ही इसकी हत्या कर शव को बोरा में बंद कर नदी में फेक दिया है। चुकी शव पूरी तरह से फूला हुआ भी नहीं है। पुलिस आसपास के जिलों ओर थाना क्षेत्र में मामले की जानकारी देकर पहचान के प्रयास में जुटी हैं। इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कारवाई में जुट गई है। शव का पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
Gautam Kumar