CBSE का बड़ा फैसला, साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा

Share on Social Media

10th-exam.webp

NGTV NEWS ।  NEWS DESK । सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव 2026 से लागू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई (CBSE) 10वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रों को सहूलियत देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे छात्रों की सफलता दर और अधिक बढ़ जाएगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मसौदे को सीबीएसई की वेबसाइट पर डाल दिया है ताकि लोग उसपर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें. इससे जुड़े लोग या संस्थान 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. बोर्ड के फैसले के अनुसार, 2026 से सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा।

पहला चरण फरवरी-मार्च में

नए स्वीकृत मसौदा दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण फरवरी और मार्च के बीच होगा, जबकि दूसरा चरण मई में निर्धारित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा, जिससे छात्रों के ज्ञान और कौशल का व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित होगा। नई परीक्षा रूपरेखा विषयों को सात समूहों में वर्गीकृत करती है: भाषा 1, भाषा 2, ऐच्छिक 1, ऐच्छिक 2, ऐच्छिक 3, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाएं तथा शेष विषय। प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन साल में केवल एक बार नए नियमों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन साल में केवल एक बार ही आयोजित किए जाएंगे।

मई की परीक्षा के बाद जारी होगी मार्कशीट

बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि फरवरी-मार्च में पहली परीक्षा पूरी होने के बाद कोई अलग प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि अंतिम उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और मार्कशीट मई की परीक्षा के बाद ही जारी की जाएगी। इस दस्तावेज में दोनों परीक्षा सत्रों में प्राप्त अंक (यदि उम्मीदवार दोनों में उपस्थित हुआ है) के साथ-साथ प्रत्येक विषय के लिए दो में से सर्वश्रेष्ठ अंक शामिल होंगे।

9 तारीख तक जमा करें प्रतिक्रिया

जानकारी के अनुसार, मसौदा मानदंड अब सार्वजनिक डोमेन में रखे जाएंगे और हितधारक 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। मसौदा मानदंडों के अनुसार, परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 5 से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!