NGTV NEWS । NEWS DESK । बिहार के पांच प्रमुख पर्यटन (Bihar Top 5 Tourist Place) केंद्रों के विकास के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। गांधी मैदान के पास पटना हाट पटना सिटी में तख्त हरिमंदिर साहिब के पास मल्टीलेवल पार्किंग राजगीर के ब्रह्मकुंड और जहानाबाद की बराबर पहाड़ियों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। शेखपुरा के मटोखर दह में वाटर एवं स्पोट्र्स सुविधा उपलब्ध कराई जाए
300 करोड से संवरेंगे बिहार के 5 टूरिस्ट स्पॉट, नीतीश कैबिनेट
पटना हाट केनिर्माण पर खर्च होंगे 48.96 करोड़ रुपये
ड़ से विकसित होगा शेखपुरा का मटोखर दह
99.26 करोड़ से कंगन घाट में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
49.87 करोड़ से राजगीर के ब्रह्मकुंड में बढ़ेंगी सुविधाएं
49.98 करोड़ से इको टूरिज्म केंद्र बनेगा बराबर पहाड़
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पांच प्रमुख पर्यटन केंद्रों के विकास पर करीब 300 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इससे गांधी मैदान के पास पटना हाट बनेगा तो पटना सिटी में तख्त हरिमंदिर साहिब के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। राजगीर के ब्रह्मकुंड और जहानाबाद की बराबर पहाड़ियों में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
वहीं, शेखपुरा के मटोखर दह में वाटर एवं स्पोर्ट्स सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिल गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाट की तर्ज पर 48.96 करोड़ की राशि से पटना हाट का निर्माण होगा। इसके लिए गांधी मैदान के पास गोलघर के ठीक सामने जमीन चिह्नित की गई है।
पटना हाट की खासियत
पटना हाट में तीन मंजिल का इम्पोरियम होगा जहां हस्तशिल्प और बिहार की विभिन्न कलाओं से जुड़े उत्पादों की बिक्री की जाएगी। बिहारी खान-पान के अलावा अलग-अलग व्यंजनों के लिए दो रेस्तरां भी बनाए जाएंगे।
इसके अलावा, बच्चों के लिए गेम जोन होगा। वहीं, अंडरग्राउंड पार्किंग, फायर फाइटिंग, लिफ्ट, सीसीटीवी सिस्टम आदि कार्य भी किए जाएंगे।
कंगन घाट पर बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
वहीं, पटना साहिब में तख्त हरिमंदिर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए पास ही कंगन घाट पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इस पर करीब 99 करोड़ 26 लाख की राशि खर्च होगी।
जी प्लस फोर की इस मल्टीलेवल पार्किंग में लिफ्ट और सीसीटीवी सिस्टम की भी सुविधा होगी। इन दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा।
जहानाबाद का बराबर पहाड़ इको-टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर्यटकाें के लिए एक आकर्षक पार्क भी बनाया जाएगा। यह काम पर्यावरण, वन एवं जलवायु विभाग के अंतर्गत गया वन प्रमंडल के द्वारा किया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर करीब 49.98 करोड़ की राशि खर्च होगी।
वहीं, राजगीर में गर्म पानी के लिए प्रसिद्ध ब्रह्मकुंड के समग्र विकास के लिए भी 49 करोड़ 87 लाख की योजना की स्वीकृति मिली है
Anu gupta