औरंगाबाद में 11 दिवसीय रुद्र – चंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का होगा आयोजन

Share on Social Media

IMG_20250226_133827 IMG-20250226-WA0009.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद  । 11 दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च 2025 तक औरंगाबाद में होगा। यह महायज्ञ शहर के दानीबीघा बस स्टैंड के बगल में जगतपति नगर में आयोजित किया जा रहा है। इस यज्ञ से न सिर्फ धार्मिकता का अनुभव होगा, बल्कि भगवान की भक्ति के साथ साथ सुख, शान्ति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होगी। यज्ञ के आयोजन में विभिन्न धार्मिक गतिविधियाँ शामिल होंगी, जो स्थानीय समुदाय को जोड़ने का कार्य करेंगी। इस महायज्ञ का आयोजन मां कामाख्या धर्मदा ट्रस्ट के तत्वाधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान संत श्री संकर्षण जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस महायज्ञ में भगवान शिव की स्तुति के साथ-साथ श्रीराम कथा का भी विशेष महत्व होगा। इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित किया गया है कि वे इस धार्मिक महोत्सव का हिस्सा बनें। महायज्ञ की शुरुआत 1 मार्च को सुबह 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। यह कलश यात्रा भक्तों के समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक होगा। इसके पश्चात, 2 मार्च से 10 मार्च तक कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। हर दिन की कथा दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगी। यह कथा प्रवचन धार्मिक ज्ञान और विचारों से भरपूर होगा, जो श्रोताओं के मन को शांति और सकारात्मकता से भर देगा।

11 मार्च के दिन पूर्णाहुति एवं दिव्य हवन का आयोजन किया जाएगा। इस दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। यह पूरी प्रक्रिया एक सामूहिक आह्वान का प्रतीक होगी, जिससे सभी समाज के लोग एकजुट होकर अपने कल्याण के लिए प्रार्थना कर सकें।

आयोजकों ने सभी जिले और नगरवासियों से अपील की है कि वे इस यज्ञ में भाग लें और अपने परिवारों के साथ इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनें। यज्ञ का यह अवसर एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा, जो न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देगा।

प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सदस्यगण तथा संगठन प्रभारी राजेन दुबे, जिला प्रभारी गौतम सिंह, स्वच्छता प्रभारी अमरेंद्र सिंह, धर्म प्रमुख रविरंजन कुमार, उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार एवं यज्ञ रक्षक राम प्रसाद सिंह एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!