जाति सूचक शब्द बोलकर युवक को पूजा करने से किया मना, किया मार-पीट

Share on Social Media

1000460141.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड डॉक्टर प्रलाद के सामने हनुमान मंदिर में पूजा करने गए एक युवक को नीच जाति कह कर कुछ दबंग युवको ने उसके साथ मारपीट की है। जिस मारपीट में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है। जख्मी युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के शारदा नगर राऊट टोला वार्ड 34 निवासी दिनेश राऊट का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में बताया जा रहा है कि जख्मी युवक हनुमान मंदिर में पूजा करने गया था। जिसे स्थानीय कुछ दबंग युवको द्वारा उस युवक को छोटा जाती का कहकर पूजा करने नहीं दिया। युवक ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई जिस मारपीट में युवक जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है। जहाँ जख्मी युवक का इलाज चल रहा हैं।

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!