लोन की राशि लूट की कहानी निकली फर्जी, एलएनटी फाइनेंस कर्मी ने ही रची थी साजिश

Share on Social Media

1000518628.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में एलएनटी फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा एक लाख 66 हजार 370 रुपये की कथित लूट का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सिमरी बख्तियारपुर स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी में एफएलओ (फील्ड लोन ऑफिसर) के पद पर कार्यरत सुमन राज, जो सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी वार्ड संख्या 04 का निवासी है, लोन की राशि कलेक्ट कर कार्यालय लौटते समय लूट का शिकार हो गया।शिकायत के अनुसार सुमन राज ने बताया था कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोहरा के पास अज्ञात अपराधियों ने उससे 1,66,370 रुपये लूट लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और घटनास्थल तथा परिस्थितियों की गहराई से जांच की। जांच के दौरान पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा।जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई लूट की वारदात नहीं थी, बल्कि यह गबन का मामला था। पुलिस ने सुमन राज को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से 94,000 रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि शेष राशि का मोबाइल से ट्रांजैक्शन कर लिया गया था।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!