औरंगाबाद में महिला संवाद कार्यक्रम, सशक्तिकरण और आकांक्षाओं को नई उड़ान

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले में महिला संवाद कार्यक्रम सभी ग्यारह प्रखंडों के चयनित कुल तीस ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया | औरंगाबाद जिला में अभी तक 619 ग्राम संगठनो मे महिला संवाद का आयोजन किया जा चूका है | जिले में प्रतिदिन 15 महिला संवाद रथ का संचालन दो पालियो मे किया जा रहा है| महिला संवाद बिहार सरकार का महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल है । जहाँ महिला सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है । महिलायें इन योजनाओं से हुए सीधे लाभ की बात करती हैं और योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात भी संजीदगी के साथ करती है | इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ अब अपने सपनों और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं । राज्य सरकार की पहल, महिला संवाद , उनके लिए उम्मीदों का एक ऐसा मंच साबित हो रहा है, जहाँ वे न केवल अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं, बल्कि विकास की नई संभावनाओं की ओर भी इशारा कर रही हैं ।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएँ अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सीधे सरकार तक पहुँचा रही हैं, वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं । राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं —बसंती देवी ,रेखा देवी,कांति देवी,सवीता देवी अदि ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने अपने परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार किया है और गाँव की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। पिछले बीस सालों में राज्य में हुए विकास को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला संवाद में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही हैं l जहाँ गाँव की महिलाएं गाँव के विकास के लिए अपनी इच्छाएं एवं आकांक्षाओं को सुचिवद्ध करा रही हैं l अभी तक कुल 13332 अपेक्षाओं का ऐप मे प्रविष्ट किया जा चुका है l ग्राम संगठन स्तर पर राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद आयोजित किये जा रहे हैं | साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना की सफलता पर आधारित फिल्मे भी महिला संवाद रथ में प्रदर्शित की जा रही है l इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए राज्य में संचालित योजनाओं से संबंधित लीफलेट महिलाओं के बीच वितरित किया जा रहा है ताकि अब तक अगर कोई भी महिला योजनाओं का लाभ नहीं ले पाई है तो उससे जुड़कर अपने जीवन में बदलाव लाये और मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार का माहिलाओ के नाम संदेश भी सभी को दिया जा रहा है|

पार्वती ग्राम संगठन,गनपत तेंदुआ,बारुण के महिला संवाद मे श्री श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद, श्री पवन कुमार ,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका, श्री सुरेश चौधरी, प्रबंधक सामाजिक विकास , श्री अखिलेश कुमार ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक,बारुण श्री अमित कुमार, क्षेत्रीय समन्यवक,प्रतिमा कुमारी, सामुदायिक समन्यवक एवं सभी माहिलाओ ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद के बारे बताया गया की बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न विभिन्न तरह की योजना चलाई जा रही है । जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजना ,मुख्यमंत्री महिला उधमी योजना, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना एवं बालिका पोशाक योजना आदि के बारे मे विस्तार से बताया एवं इसका लाभ लेने के लिए उपस्थित सभी माहिलाओ को प्रेरित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!