3 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे PM मोदी, सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना; वनतारा भी जाएंगे

Share on Social Media

02_03_2025-pm_modi_23893208.jpeg

3 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे PM मोदी, सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना; वनतारा भी जाएंगे

NG TV desk Ahmedabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी का विमान जामनगर हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद उन्होंने जामनगर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। उन्हें सर्किट हाउस की पहली मंजिल पर स्थित रंगमती कक्ष में ठहराया गया था।

रविवार सुबह पीएम मोदी जामनगर में स्थित वनतारा का दौरा करेंगे। वनतारा रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र है। यहां के बाद पीएम सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे। सोमवार को गिर जिले में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

सभी तैयारियां पूरीं

गुजरात के मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर, द्वारका और गिर जिलों का दौरा करेंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्री ने बताया कि पीएम रविवार सुबह वनातारा जाएंगे। इसके बाद गिर जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

जामनगर स्वागत को तैयार

मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर आ रहे हैं। पूरा शहर उनके स्वागत के लिए उत्साहित है। वह जामनगर और सौराष्ट्र की बहुत परवाह करते हैं और नियमित रूप से यहां आते हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जामनगर और द्वारका जिले प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से मुलाकात की। एबॉट इन दिनों भारत दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर एक फोटो के साथ लिखा, “मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट से मिलकर खुशी हुई। वह हमेशा भारत के मित्र रहे हैं। हम सभी ने उन्हें अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान बाजरा का आनंद लेते देखा है।

बाजरे से बने उत्पाद के मुरीद हुए एबॉट

शुक्रवार को नई दिल्ली के दिल्ली हाट स्थित मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर में टोनी एबॉट ने बाजरा से बने कई उत्पाद का आनंद उठाया। उन्होंने कि इन उत्पाद से वे काफी प्रभावित हुए हैं। बता दें कि मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के प्रबंध निदेशक राजबीर सिंह के साथ मिलकर अप्रैल 2023 में किया था।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!