मार्च में कब-कब है प्रदोष व्रत? अभी नोट करें सही डेट और पूजा टाइम

Share on Social Media

images-1.jpeg

मार्च में कब-कब है प्रदोष व्रत? अभी नोट करें सही डेट और पूजा टाइम

NG TV desk प्रदोष फस्टिवल प्रदोष व्रत का पर्व देवों के देव महादेव और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। इस व्रत को हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। साथ ही पूजा के दौरान शिवलिंग का अभिषेक और महादेव को हलवा, दही और खीर समेत आदि चीजों का भोग लगाना चाहिए। शिव पुराण के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन इन शुभ कामों को करने से व्यक्ति को करियर में आ रही समस्या से जल्द छुटकारा मिलता है। साथ ही लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मार्च में कब-कब है प्रदोष व्रत? (Pradosh Vrat 2025 March)

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस महीने में पहला प्रदोष व्रत (March Pradosh Vrat 2025 List) 11 मार्च को है। वहीं, इस माह का आखिरी प्रदोष व्रत 27 मार्च को किया जाएगा।

प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 Date and Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 11 मार्च को सुबह 08 बजकर 13 मिनट पर शुरू हो रही है और तिथि का समापन 12 मार्च को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर होगा। ऐसे में 11 मार्च को प्रदोष व्रत किया जाएगा।इस दिन महादेव की पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 06 बजकर 27 मिनट से 08 बजकर 53 मिनट तक है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 27 मार्च को देर रात को 01 बजकर 42 मिनट से होगी। वहीं, तिथि 27 मार्च को रात 11 बजकर 03 मिनट पर समाप्त हो रही है। इस प्रकार 27 मार्च को प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस दिन गुरुवार पड़ रहा है, तो इस वजह से इसे गुरु प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 06 बजकर 36 मिनट से 08 बजकर 56 मिनट तक है।

प्रदोष व्रत के दिन इन बातों का रखें ध्यान

प्रदोष व्रत के दिन किसी के बारे में गलत न सोचें और न ही किसी से वाद-विवाद करें।

सात्विक भोजन का सेवन करें।

विधिपूर्वक व्रत के नियम का पालन करें।

अन्न और धन का दान करें।

विशेष चीजों के द्वारा शिवलिंग का अभिषेक करें।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!